तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में सोमवार शाम आंधी-बारिश से टूटी 11 केवी की लाइन दो भाईयों के लिये काल बन गई। इस हादसे की चपेट में आकर 2 भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि बींझासर रोही गांव में किसान खींयासर भूकर के खेत में ट्यूबवैल पर हादसा हुआ। अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। उस समय खेत पर खारड़ा गांव निवासी आसुराम जाट (25) और उसका फुफेरा भाई कुचौर अगुणी गांव निवासी मनोज जाट (25) मौजूद थे।दोनों भाई खेल में लाइन बदल रहे थे। इस दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन टूटकर ट्रांसफार्मर की जाली पर गिरी। इस दौरान आसुराम और मनोज स्विच रूम की ओर बढ़े। स्विच रूम में पहले से आसुराम का भाई पूरबाराम जाट मौजूद था।ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले स्विच रूम में मौजूद पूरबाराम को करंट लगा। आसुराम ने स्विच रूम के दरवाजे को जैसे ही छुआ वह करंट की चपेट में आ गया। उसे छुड़ाने आए मनोज को भी करंट लग गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना में पूरबाराम घायल हो गया। उसे परिजन पीबीएम हॉस्पिटल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। मनोज का शव कुचौर अगुणी गांव ले जाया गया और आसुराम के शव को परिजन खारड़ा गांव ले गए। दो युवा किसानों की मौत पर हर किसी की आंख नम हो गई। दोनों युवक विवाहित थे। परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया। न शवों का पोस्टमॉर्टम कराया। गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।