जयपुर। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि समय-समय पर ग्रहों के राशि परिवर्तन का शुभ या अशुभ प्रभाव पृथ्वी समेत सम्पूर्ण जीवन पर नजर आता है। आपको बता दें कि इस बार ग्रहों के राशि परिवर्तन से 30 साल बाद नवपंचम योग बन रहा है। वो भी तीन-तीन नवपंचम योग बने हैं। पहला मंगल और केतु का, दूसरा केतु और शनि का तो तीसरा मंगल और शनि का। 30 साल बाद बने इन तीन-तीन नवपंचम योगों का असर सभी 12 राशियों पर दिखेगा। लेकिन विशेष रूप से 3 राशियों को इन नवपंचम योगों का लाभ मिलने जा रहा है। इस योग की अवधि में इन 3 राशियों के लोगों को न केवल धन लाभ होगा, बल्कि इनकी तरक्की के योग भी बन रहे हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें इन तीन नवपंचम योगों के बनने से किन राशियों को मिलने जा रहा है भाग्य का साथ…
मेष
इस राशि के लोगों के लिए ट्रिपल नवपंचम योग शुभ साबित हो सकता है। दरअसलमंगल और शनि आपके लाभ स्थान पर विराजमान हैं। साथ ही सूर्य और बुध के साथ भी नवपंचम योग है। इसीलिए इस दौरान आप जो भी मेहनत करेंगे उससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जीवनसाथी के माध्यम से भी आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। जो लोग खुद कंपनी के मालिक हैं, उनका डूबा या फंसा हुआ धन वापस मिलेगा। बेरोजगार हैं, तो नौकरी के प्रस्ताव मिलेंगे। वहीं नौकरी पेशा लोगों को इस समय प्रमोशन और इंक्रीमेंट की खुशी मिल सकती है।
मिथुन
ट्रिपल नवपंचम योग मिथुन राशि के लोगों को लाभ देने वाला साबित होगा। आपकी गोचर कुंडली के त्रिकोण भाव में यह योग बन रहा है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन मिलने के योग बन रहे हैं। कोर्ट- कचहरी के मामलों में विजय मिल सकती है। वहीं इस समय आपको शेयर, सट्टा और लॉटरी में धन लाभ हो सकता है। साथ ही रुपये-पैसे और संपत्ति से जुड़े लाभ मिल सकते हैं। इस समय आपकी इच्छाएं भी पूरी होंगी। नया काम शुरू करने के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा।
सिंह
इस राशि के लोगों के लिए ट्रिपल नवपंचम योग अनुकूल साबित होगा। दरअसल आपकी गोचर कुंडली के तीसरे भाव में केतु और लाभ स्थान पर योगकारक मंगल स्थित है। इसीलिए यदि आपका व्यापार विदेश या एक्पोर्ट, इंपोर्ट से जुड़ा हुआ है, तो इस अवधि में आपको धन लाभ हो सकता है।