तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के बज्जू थाना में संयुक्त परिवार की अविभाजित खातेदारी जमीन व पांच बीघा राज रकबा हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी मिठडिया निवासी रामकुमार विश्नोई ने एक परिवाद देकर आरोप लगाया है कि पुष्पा देवी,उनके पति ओमप्रकाश व दत्तक पुत्र श्रीराम द्वारा फर्जी दस्तावेज पेश कर और जाली हस्ताक्षर करवाकर पांच बीघा जमीन आवंटन करवा ली है। आरोप है कि बज्जू तहसील में पुष्पा देवी की ओर से जो कागजात पेश किये गये है। उनमें किये गये हस्ताक्षर न केवल फर्जी तरीके से किये गये है। बल्कि अपने परिजन से ही पटवारी रिपोर्ट लिखवाकर भूमि आवंटन करवा ली है। इतना ही नहीं शपथ पत्र व स्टाम्प में जिन पहचान कर्ताओं व गवाहों के हस्ताक्षर करवाएं गये है। उनके पिता के नाम तथा व्यवसाय में भी अंतर आ रहा है। यहीं नहीं आवंटन के लिये जो स्टांप लगाएं गये है उनकी खरीद भी फर्जी हस्ताक्षर से की गई है। जिसकी तस्दीक हस्तलिपी विशेषज्ञ ने अपनी रिपोर्ट में की है।पुलिस ने पुष्पादेवी,ओमप्रकाश व श्रीराम के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक को जांच सौंपी है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय सुरजाराम ने बज्जू के मिठडिया गांव में स्थित 1 टीपी एम स्थित अपनी पुश्तैनी भूमि में से एक बीघा पुष्पा देवी को दे दी थी। पुष्पा देवी ने इस भूमि के आसपास स्थित चार बीघा जमीन आवंटन करवा ली। लेकिन इस आवंटन के लिये पुष्पा देवी ने स्टाम्प खरीद,पटवारी रिपोर्ट,पहचानकर्ता,गवाह आदि दस्तावेजों में जिनके हस्ताक्षार करवाएं वे सभी फर्जी तरीके से करवाएं है। पटवारी रिपोर्ट भी अपने रिश्तेदार से लिखवाकर अधिकारियों से हस्ताक्षर करवा लिए। इन सभी दस्तावेजों पर किये गये हस्ताक्षर व तैयार पटवारी रिपोर्ट की जब फॉरेन्सिक जांच क रवाई गई तो यह प्रमाणित हो गया कि पटवारी रिपोर्ट,दस्तावेजों पर किये गये हस्ताक्षर सभी एक ही व्यक्ति द्वारा किये गये है। परिवादी रामकुमार ने उनकी शिकायत की जांच पड़ताल करवाकर पुष्पा देवी की आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग की है।