तहलका न्यूज,जयपुर। राजस्थान सरकार 7 अगस्त को हरियाली तीज के मौके पर प्रदेशभर में पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेगी। प्रदेशभर में एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें आम लोगों को भी पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है। इसमें बाइक चलाने वाले को 5 तथा कार चलाने वाले को 10 पौधे लगाने होंगे।इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान संस्थान के सभागार में अभियान के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- इन गर्मियों के सीजन में राजस्थान के कुछ शहर दुनिया में सबसे ज्यादा गर्म थे। बढ़ती गर्मी को रोकने और आम जनता की जान बचाने के लिए हरियाली तीज के मौके पर सघन पौधरोपण अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसमें शासन और प्रशासन जनता के साथ मिलकर राजस्थान को हरा-भरा और खुशहाल बनाने के लिए काम करेगा।इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान संस्थान के सभागार में शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बात की।

37 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- प्रदेशभर में हरियाली तीज के मौके पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 37 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट शिक्षा विभाग को जारी किया गया है। इसके तहत प्राइमरी स्कूल को 15,000, मिडिल स्कूल को 35,000 और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 55,000 रुपए देने का प्रावधान रखा गया है। ताकि वहां पौधरोपण के दौरान टीचर्स को किसी तरह के साधन संसाधन की कमी ना रहे।

स्टूडेंट से लेकर टीचर्स तक को लगाने होंगे पौधे
दिलावर ने कहा- शिक्षा विभाग द्वारा पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कक्षा एक से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को भी पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत प्रत्येक स्टूडेंट को उनके परिवार में जितने सदस्य हैं, उतने पौधे लगाने हैं। इसके साथ टीचर्स को पौधे लगाना अनिवार्य होगा। पौधरोपण के बाद स्टूडेंट्स और टीचर्स को पौधों की फोटो जियो टैगिंग के साथ ऐप पर अपलोड करनी होगी। सभी पौधों की ऑनलाइन ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी।

वाहन चालक से लेकर फैक्ट्री मालिक को लगाने होंगे पौधे
दिलावर ने कहा- पौधरोपण कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों को जोडऩे के साथ ही पौधरोपण का लक्ष्य भी दिया गया है। इसके तहत मोटरसाइकिल मालिक, कार मालिक, ट्रैक्टर मालिक, ट्रक और बस मालिक को पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। किसानों को खातेदारी की जमीन में पौधे लगाने होंगे। इसके साथ ही औद्योगिक इकाई में जितने कर्मचारी काम करते हैं। उन्हें कर्मचारियों की संख्या के पौधे वहां लगाने होंगे।

200 पौधों की देखभाल करेगा मनरेगा मजदूर
दिलावर ने कहा- पौधरोपण के बाद पौधों की देखभाल के लिए भी सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है। इसके लिए जहां ग्रामीण स्तर पर 200 पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी मनरेगा कर्मचारियों को दी जाएगी। जो वहां पौधों की देखभाल के साथ उन्हें पानी पिलाने का काम करेगा। वहीं शहरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा पौधों की देखभाल और उन्हें पानी पिलाने का काम किया जाएगा। इसके लिए 7 अगस्त से कंट्रोल रूम भी शुरू होगा। जहां के नंबर 7737205373 पर कोई भी व्यक्ति फोन कर पौधों को पानी पिलाने के साथ ही उनकी सुरक्षा की व्यवस्था कर सकता है।

स्कूल, सरकारी ऑफिस या सरकारी जमीन पर लगा सकते हैं पौधे, निकाय से ले सकते हैं
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- सघन पौधरोपण सभी सरकारी कार्यालय, खेल मैदान, सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, चारागाह भूमि, सरकारी भूमि, निजी खातेदारी भूमि, सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थलों पर किया जा सकता है। इसके लिए आम जनता खुद भी पौधे खरीद वहां पौधरोपण कर सकती है। जो लोग पौधे खरीदने में सक्षम नहीं है। वह स्थानीय निकाय और जिला प्रशासन से पौधे हासिल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें पहले जिला प्रशासन और स्थानीय निकाय को सूचित करना होगा।