तहलका न्यूज,बीकानेर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में ऊं नम:शिवाय की गूंज रही। भक्तों ने अपने अराध्य देव महादेव की पूजा-अर्चना व अभिषेक किया। उनको आक,धतूरा, बिल-पत्र, विजया (भांग) तथा फल चढ़ाकर महादेव को रिझाया।शिवालयों में सवेरे से ही भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया। अल सुबह से शुरू हुआ पूजा-अर्चना का दौर चार पहर की पूजा के साथ सम्पन्न हुआ।श्रावण मास में चल रहे अभिषेक की श्रृंखला में तीसरे सोमवार को पंडित मनमोहन किराडू द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में स्थापित ब्रह्म महाकालेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया। पंडित संदीप किराडू व बसंत किराडू के नेतृत्व में विभिन्न तरल पदार्थ से अभिषेक किया। इस दौरान एडवोकेट मदन गोपाल व्यास,शंकर,शुभकरण,गोपाल,गणेश माली,पपसा,कैलाश सोनी,आनंद,मास्टर महेश शर्मा तथा शिव शक्ति साधना पीठ के भक्तों द्वारा मंत्रोचारण के साथ शिव का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। पीठ से जुड़े एड मदन गोपाल व्यास ने बताया कि पूरे श्रावण मास में यहां स्थापित शिव का अलग अलग तरल पदार्थों से अभिषेक किया जाता है।काशी विश्वनाथ महादेव मे 31 किलो घी का अभिषेक कनूमणडल द्रारा कन्हैयालाल रंगा के नेतृत्व मे किया गया । अभिषेक प॔ लक्षीकान्त छगाणी के द्रारा करवाया गया । प्रवक्ता अशोक पुरोहित ने बताया कि अभिषेक मे शिव भक्त सागरसा केके छगाणी ईन्दु जोशी किसन स्वामी बाल भक्त रंगा नन्दु सेवग पुजारी ने मुन्ना महाराज ने अभिषेक किया ।