तहलका न्यूज,बीकानेर। बजट घोषणाओं को अमीलीजामा पहनाने के लिये भजन सरकार कृत संकल्पित होकर काम करने का प्रयास कर रही है। जिसके चलते मुख्यम ंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को अपने जिला प्रभार में बैठकेें कर अधिकारियों को हिदायतें देने के निर्देश भी दिए है। इसी कड़ी में बीकानेर प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए है कि वे बजट घोषणाओं को पूरा करने में कोई कोर कसर न छोड़े। मंत्री की इस दिशा निर्देश के बाद भी कई विभाग असमंजस के हालात में है। जिसको लेकर फैसला नहीं ले पा रहे है। इसमें सबसे ज्यादा परेशान पीडब्लूडी के अधिकारी है। जो सड़कों के दुरूस्तीकरण के लिये आवंटित बजट को लेकर ऊहापोह की स्थिति में है। इसके लिये बीकानेर पश्चिम में आठ करोड़ रूपये खर्च करने की घोषणा हुई है। इस घोषणा के बाद क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास भी इस राशि को बीकानेर पश्चिम के खस्ता हाल सड़कों पर खर्च करवाने पर आमदा है। परन्तु प्रभारी मंत्री ने भरी बैठक में उस समय बीकानेर पश्चिम के विधायक को नसीहत दे दी जब उन्होंने पूरा बजट बीकानेर पश्चिम में खर्च क रने की हिमायत की। इस पर मंत्री ने कहा कि बीकानेर डिविजनल मुख्यालय है,इसको ईस्ट वेस्ट में नहीं बांट सकते। इसे जर्मनी न बनाएं। जो बजट बीकानेर की सड़कों के लिये आवंटित हुआ है। उसे बीकानेर पूर्व व पश्चिम में चार-चार करोड़ रू पये खर्च किये जाएं। वहीं देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने भी कहा कि विधायक जी आप एक विधानसभा तक क्यों सिमट रहे है। आप बीकानेर के नेता हो।