तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान ताईक्वानडो एसोसिएशन के तत्वावधान में बीकानेर जिला ताइक्वांडो संघ के बैनर तले सीनियर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन डॉ करणी सिंह स्टेडियम में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में बीकानेर 11 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट कर्नल हेम सिंह शेखावत थे। राजस्थान सीनियर स्टेट चैंपियनशिप 2024 में पहली बार 11 मेडल के साथ अंक तालिका में बीकानेर तीसरे स्थान पर रहा। बीकानेर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ राकेश हर्ष,उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने खिलाडियों को बधाई दी। बीकानेर टीम का नेतृत्व कर रहे सचिव राजेंद्र बुडानिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजेश एवं प्रहलाद राड ने गोल्ड मेडल जीता। वंश विजय,अंशुमन शर्मा,कंचन गोदारा,प्रीति चांवरिया,हर्षिता शेखावत ने सिल्वर मेडल और युवराज तेजी,प्रवीण सिंह, विशाल तेजी,चंद्रगिरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जिन खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल जीता। वे नेशनल सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 25 जिलों के 250 खिलाडिय़ों ने भागीदारी निभाई। उन्होनें बताया कि राजस्थान ताइक्वांडो संघ भारतीय ओलंपिक संघ,भारतीय युवा एवम् खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।