तहलका न्यूज,बीकानेर। तीन सौ एमएम एचजी ब्लड प्रेशर वाले बीपी के मरीज का एक थैरेपी द्वारा परमानेंट इलाज करने की उपलब्धि शहर के ख्यातनाम हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ बी एल स्वामी हासिल की है। सादुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर में डॉ स्वामी ने आज रीनल डिनर्वेशन थैरेपी के जरिये इस प्रकार का कमाल कर दिखाया है। इस थैरेपी के बाद बीपी के मरीज की निकट भविष्य में दवाईयां कम होन तथा कुछ मरीजों के बीपी की दवा बंद होने की पूरी संभावनाएं है। इतना ही नहीं इससे बीपी स्थिर होगा। जिससे लकवा एवं हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो जाएगा।

इस प्रकार किया गया इलाज
डॉ स्वामी ने बताया कि इस थैरेपी से गुर्दे की ब्लड की नसों के चारों ओर पायी जानें वाली नर्व्स को जलाकर बीपी के मरीज का परमानेंट इलाज किया जाता है। इसमें बिना चीर फाड के छोटे से छेद से ऑपरेशन किया जाता है। डॉ स्वामी ने बताया कि ये थैरेपी ज्यादा बीपी रहने वाले मरीजों में कारगर साबित हुई है। उन्होंने बताया कि यह काफी कामयाब तकनीक है। जिसकी बीकानेर में भी शुरूआत की गई है।