तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है। एक और जहां भजनलाल सरकार ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर अब तक कि सी तरह का ऐलान नहीं किया है। वहीं छात्र चुनाव की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खुले हुए हैं। इसी कड़ी में जयपुर के राजस्थान विवि से छात्र नेता शुभम रेवड़ ने एक पखवाड़े पहले पद यात्रा का आगाज किया। जिसका पहला चरण आज महाराज गंगसिंह विवि में सम्पन्न हुआ। बीकानेर पहुंचने पर छात्र नेताओं ने शुभम का स्वागत सत्कार किया। डीजे की धुन पर बीकानेर पहुंची इस पद यात्रा का पहले डूंगर महाविद्यालय परिसर में बाद में एमजीएसयू परिसर में अभिनंदन किया गया। इस दौरान शुभम ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है। हम गांधीवादी तरीके से भी प्रदर्शन कर भूख हड़ताल भी कर चुके है। धरना देकर गिरफ्तारी भी दे चुके हैं। लेकिन सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। इस वजह से अब हम प्रदेशभर में युवाओं को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकल रहे हैं। बता दें कि छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने पदयात्रा की शुरुआत जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय से की है। इसके बाद शुभम अजमेर विश्वविद्यालय,जोधपुर विश्वविद्यालय से होकर बीकानेर विश्वविद्यालय तक पहुंचें। इसके बाद दूसरे चरण में पदयात्रा उदयपुर विश्वविद्यालय से शुरू होकर कोटा विश्वविद्यालय होते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय फिर से लौट आएगी।

1500 किमी का तय होगा सफर
प्रदेशभर में निकाली जाने वाली यह पदयात्रा 1500 किलोमीटर की होगी। यह पदयात्रा 6 संभाग, 15 जिले, 6 बड़े विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालयों से संगठित 200 बड़े महाविद्यालय से होकर जाएगी। इस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्र संघ चुनाव करवाकर छात्रों के जीवन में क्रांति लाना है।ताकि प्रदेशभर की युवा शक्ति एकजुट होकर सरक ार से चुनाव की मांग कर एक बार फिर प्रदेश में छात्र संघ चुनाव शुरू करवा सके।