तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में दिन दहाड़े एक मकान में अज्ञात चोर लाखों रूपये के जेवरात व नकदी उड़ा ले गये। जानकारी मिली है कि छबीली घाटी निवासी टैक्सी चालक मोहन सिंह पंवार के मकान में अज्ञात चोर अलमारियों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ले गये। परिवादी के अनुसार आज सुबह 11 बजे के आसपास उसकी पत्नी किसी काम से श्रीरामसर गई थी और मैं टैक्सी लेकर निकल गया था। दोपहर में करीब तीन बजे किसी काम से घर आया और ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि घर की लाइट जल रही थी अंदर गया तो लोहे की अलमारी के ताले टूटे पड़े मिले और लॉकर भी खुला था। अंदर रखा सोने का सामान,सोने की दो चूडिय़ां,कानों के टॉप्स,दो सोने की अंगूठी,चांदी की पायल और अन्य सामान गायब मिले और अलमारी में रखे पांच हजार नगद और पेंट की जेब में रखे पर्स में से भी 700 रुपये गायब मिले। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और पड़ताल की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो पाया कि दो संदिग्ध युवक गली व घर के ईदगिर्द घूमते नजर आ रहे है। पड़ोसियों ने बताया कि दोपहर में तीन लोग गली में घूम रहे थे।