तहलका न्यूज,बीकानेर। हजऱत मुहम्मद साहब का इस दुनिया में आने का दिन जश्ने ईदे मिलादुन्नबी परंपरागत रूप से श्रद्धा के साथ मनाई गई। जश्ने ईदे मिलादुन्नबी के अवसर पर बच्चों ने भी क ुरान का पाठ नात शरीफ पेश किया। मुबारक दिन के स्वागत के लिए शहर ने पलक पावड़े बिछा दिए। सोमवार को सुुुबह की शुरुआत हजरत मोहम्म्द साहब के सलाम से हुई। अल सुबह में मस्जिदों, घरों में सलाम ए रसूल की शान में नात शरीफ पढ़ी गई। मस्जिदों में रंगीन रोशनियों से सजावट की गई।भारतीय मुस्लिम शांति मिशन की ओर से शांति और सद्भावना के पैगाम के साथ मोहल्ला दमामियांन से सुबह साढ़े आठ बजे जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। कई स्थानों पर जुलूस का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। जुलूस शीतला गेट से रवाना होकर मोहल्ला छिंपान, लाल गुफा, मोहल्ला गुर्जरान, जेल रोड, मोहल्ला भिस्तियान, सब्जी मंडी, कोटगेट, हाजी बलवान शाह बाबा, जोशीवाडा, मोहल्ला महावतांन, दो पीर रोड, मोहल्ला कसाबान स्थित जामा मस्जिद पहुंचा।जुलुस पूरा होने पर सलाम पढ़ी गई। सामूहिक रूप से अमन चैन की दुआ मांगी गई। जश्ने ईदे मिलादुन्नबी के अवसर पर बच्चों ने भी कुरान का पाठ नात शरीफ पेश किया।

रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर खिदमतगार खादिम सोसायटी द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए सीएमएचओ डॉक्टर राजेश गुप्ता पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद द्वारा किया गया। इस दौरान जमीअतुल उल्लमा ए हिंन्द द्वारा रक्तदान शिविर में शामिल रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद भाजपा शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य,मेडिकल कॉलेज अजमेर प्रिंसिपल डॉक्टर वीर बहादुर,पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर अबरार अहमद,वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल मजीद खोखर ने प्रदान किये। शिविर में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।