तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के खिलाडिय़ों को बड़ा प्लेटफॉर्म मिले। इसी उद्देश्य से जे के क्लासिक की ओर से दूसरी बार नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पांच से सात नवम्बर तक रेलवे ग्राउंड में होने वाली इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन बुधवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से लगभग 500 खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है। जिसमें विभिन्न कैटेगरी के खिलाड़ी शामिल होंगे। आयोजक जावेद खान ने बताया कि पुरूष व महिला वर्ग के लिये आयोजित तीन कैटेगरी बॉडी बिल्डिंग,पावर लिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग के महायुद्ध में 51 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी। खान ने बताया कि जे के क्लासिक चैम्पियनशिप में विभिन्न श्रेणियां बॉडी बिल्डिंग, मेन्स फिजिक, क्लासिक फि जिक्स, वूमेन फिजिक्स, हैंडिकैप,पावरलिफ्टिंग और आर्म रैसलिंग शामिल है। इसमें महिलाओं तथा दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सुनहरा मौका दिया जाएगा। इस आयोजन में साथ ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे उनमें विश्व चैंपियन रह चुके संग्राम चौगले,वसीम खान,मुकेश गहलोत शामिल है। खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था रेलवे क्लब में की गई है।

दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार
खान ने बताया कि होटल रॉयल इन व जीनोवा सोलर के स्पोन्सरशिप में हो रही प्रतियोगिता के विजेताओं को 51 लाख राशि के पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। इसमें अलग अलग कैटेगरी में कार,मोटरसाइकिल,इलेक्ट्रिक बाइक व साइकि ल जैसे पुरस्कार विजेता खिलाडिय़ों को मिलेगें।

पोस्टर का हुआ विमोचन
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन रॉयल इन होटल में किया गया। इस मौके पर पूर्व महापौर मकसूद अहमद,पूर्व उपमहापौर हारून राठौड़,सलीम भाटी,इक बाल समेजा,शब्बीर अहमद,हाजी शरीफ समेजा,कम्मू खां,खलील अहमद,युनुस खान आयोजन से जुड़े जावेद खांन,मुकुल अरोड़ा,शेर खान,पीयूष सोढ़ी,रमनदीप कौर,साजिद आदि उपस्थित रहे।