तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के कालू थाना इलाके में दो युवकों द्वारा सरकारी हॉस्पिटल में मुफ्त दवा लेने के मामले में जमकर उत्पात मचाने और डॉ क्टर के साथ मारपीट की। हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ के साथ भी झगड़ा किया। जानकारी मिली है कि नर्सिंग ऑफिसर राधा मोहन मीणा ने पुलिस को बताया- गांव के ही लक्ष्मीनारायण और कुंदन नामक दो युवक हॉस्पिटल में आए। मुफ्त दवा के काउंटर पर दवा देने के लिए खिड़की बनी हुई है। इसके बाद भी दोनों दवा के लिए बने सरकारी रूम में घुस गए। बाहर निकलने के लिए कहा तो विवाद करने लगे। पहले नर्सिंग स्टाफ के साथ गाली-गलौच की गई।बीच-बचाव करने के लिए डॉ. शुभम सेंगर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। बीच-बचाव करने आए हॉस्पिटल स्टाफ के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान स्टाफ सदस्य संतोष, मनीषा व कविता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मारपीट की गई। स्टाफ प्रदीप, गोपाल, शाहरुख और प्रमोद के साथ भी मारपीट की गई। राधामोहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने की धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा राजस्थान चिकित्सा परिचर्या, सेवाकर्मी संस्था अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया है। उधर, चिकि त्सक संगठनों ने घटना का विरोध करते हुए तुरंत पुलिस कार्रवाई की मांग की है।