तहलका न्यूज,बीकानेर। यातायात व्यवस्था सुचारू करने तथा पार्किग सुविधा को लेकर आज फिर नगर विकास न्यास की टीम ने अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमण निरोधक दल को विरोध का सामना भी करना पड़ा। जानकारी मिली है कि नगर विकास न्यास की जेईएन अल्का व क्षेत्र के पार्षद मनोज विश्नोई में कहासुनी हो गई। पार्षद ने पंचशती सर्किल पर लगने वाले ठेला संचालकों को न हटाने की जिद्द की। उनका तर्क था कि जब बड़े बड़े नामचीन शोरूम को दो दिन में पार्किग व्यवस्था के लिये अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया है तो फिर इन ठेले वालों पर पीला पंजा क्यों चलाया जा रहा है। बहस के दौरान पार्षद ने बात न मानने पर बुलडोजर के आगे बैठने की चेतावनी भी दे दी। इस पर जेईएन अल्का ने संभागीय आयुक्त व जिला अधिकारियों के निर्देश का हवाला दिया। जिसको लेकर पार्षद ने संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी से फोन पर बात करते हुए बताया कि यहां ठेला संचालक पिछले 30-35 सालों से ठेले लगा रहे है। इनको व्यवस्थित जगह दी जाएं ताकि ये अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। संभागीय आयुक्त ने पार्षद विश्नोई को आश्वस्त किया किकिसी भी ठेले वाले को नहीं हटाया जाएगा। मगर व्यवस्थित तरीके से इसी जगह दोबारा पुन:स्थापित किया जाएगा और पंचशती सर्किल पर सौंदर्य करण और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इस बात पर सहमति बनने पर गतिरोध टूटा और ठेले वालों को पंचशती व्यापारियों द्वारा अगले दो दिनों में अपने आप चौकियां हटाने पर सहमति दी। जिसमें वार्ड पार्षद होने के नाते प्रशासन के सहयोग की बात कही।