तहलका न्यूज,बीकानेर।श्री ठाकुर जी मंदिर मोरखाना में गाँव के सर्व समाज की नशा मुक्त व कुरुति विहीन मोरखाना की परिकल्पना को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। खचा खच भरे पंडाल में बहुत सारे वरिष्ठ और युवाओं ने अपने विचार रखे। आखिर मे उपस्थित ग्रामवासियों निम्न प्रकार से निर्णय पर आम सहमति प्रकट कर ठाकुर जी के मंदिर में संकल्प लेकर अपने वादों को निभाने की शपथ ली।
1. अगले तीन महीने तक गाँव में पूर्ण रूप से शराब बंद रहेगी।
2. कोई भी व्यक्ति शराब पीकर नजर आया तो परिवार के व्यक्ति को साथ लेकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
3. कोई भी व्यक्ति ठेके पर नहीं जायेगा व कोई अवैध शराब नही बेचेगा।
4. पूर्व की पाबंधिया यथावत रहेगी। जैसे थाली प्रथा, शोक प्रथा, तीसरे दिन का खाना, दारू का सेवन व मृत्यु पर डोडा प्रथा। 5. मृत्यु भोज पर थाली प्रथा पर विचार तीन माह बाद की बैठक में किया जायेगा।
अगली समीक्षा बैठक दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में होगी। जिसमे फाइनल निर्णय लिया जाएगा कि अगला कदम क्या उठाना चाहिए।