तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के नए एसपी कावेंद्र सागर ने आज कार्यभार संभाला। उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में उनका पुलिस के आलाधिकारियों और थानाधिकारियों ने स्वागत किया।बाद में पत्रकारों से बातचीत में सागर ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारना और जिले में कानून व्यवस्था बहाल करना पहली प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। पुलिस बीट प्रणाली को मजबूत किया जाएगा,ताकि अपराध नहीं हों। जिले से लगती सीमा पर विशेष निगरानी रहेगी,जिससे जिले में आकर अपराधी अपराध को अंजाम नहीं दे सके। एसपी ने कहा कि शराब माफिया,खनिज माफियाओं सहित संगीन अपराध करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेंगी। साथ ही उन्होंने रात्रि कालीन गश्त को बढ़ाने की बात भी कही। इस दौरान सागर ने कहा कि जिले में नशाखोरी को लेकर जागरूकता अभियान के साथ साथ इसको बेचने वालों खिलाफ भी पूर्व की भांति अभियान चलते रहेंगे। सभी के सम्मलित प्रयासों से अपराधमुक्त बीकानेर बनाने का हर संभव प्रयास रहेगा। उन्होंने रात आठ बजे बाद शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कहते हुए जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के लिये विशेष पहल करने की बात भी कही। एसपी ने कहा कि जिले में जो भी दुर्घटना स्थल है,उनका अवलोकन कर थाना स्तर पर विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी। ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लग सके। इसके अलावा आमजन से भी यातायात नियमों की पालना की अपील की जाएगी। जिले की विशेष पुलिस टीम,थानों की पुलिस के साथ आपसी समन्वय बैठाते हुए महिला अपराधों,साइबर क्राइम सहित हर स्तर पर अपराध की गतिविधियों को विराम देने के लिये भरसक प्रयास किया जाएगा। इसमें सभी का सहयोग लेकर टीम वर्क से काम किया जाएगा। उन्होंने थाना स्तर पर परिवादियों की सुनवाई नहीं होने की शिकायतों पर भी दोषियों को नहीं बक्शने की बात कही। उन्होंने बॉर्डर वाले जिले में नशे की तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ के साथ बेहतर समन्वय की बात कही। प्रेस वार्ता के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ प्यारेलाल शिवरान भी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि उनका ट्रांसफर डीसीपी ईस्ट जयपुर से बीकानेर किया गया है। रविवार की देर रात जारी 58 आईपीएस की लिस्ट में बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम का ट्रांसफर डीसीपी ईस्ट जयपुर कर दिया गया है। सुबह एएसपी ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने उनको चार्ज दिया। सागर 2015 बैच के आईपीएस हैं और पूर्व में कोटा ग्रामीण, बांसवाड़ा में एसपी रह चुके हैं।

पदभार संभालते ही सुनी परिवेदनाएं
सागर ने पदभार ग्रहण के साथ ही पीडि़तों की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक वृद्धा की सुनवाई नहीं होने पर पहुंची पीडिता को सुना तथा उसे जल्द राहत दिलाने का आश्वासन दिया। इससे पहले वे कास्टेबल भर्ती परीक्षा स्थल पर भी पहुंचे और यहां परीक्षा की पारदर्शिता को परखा।