तहलका न्यूज़,बीकानेर । सफलता प्राप्त करने के लिए असफलता के से कभी घबराना नहीं चाहिए क्योंकि एक बार की असफलता जीवन के मापदंड को तय नहीं करती है
लगातार प्रयास करने से ही मंजिल को पाया जा सकता है यह बात राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी सी ओ गंगाशहर शालिनी बजाज नेराज्य स्तर पर चयनित और विजेता बच्चों को पुरस्कार देते समय कहानी उन्होंने कहा कि सतत प्रयास ही हमें अपने गोल की तरफ लेकर जाते हैं इसलिए परिश्रम और मेहनत मेहनत के साथ लक्ष्य की ओर कदमों को बढ़ाना चाहिए जिला तीरंदाजी संगम द्वारा जिला स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोडा ने कहा कि बीकानेर की नगरी खिलाड़ियों को पैदा करने वाली रही है यहां सभी खेलों में श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने देश-विदेश में अपनी ख्याति अर्जित की है तीरंदाजी खेल भी आज लोकप्रियता की मुकाम पर है इस अवसर पर आर एस वी ग्रुप की डायरेक्टर तान्या सिंह ने कहा कि शिक्षा की साथ-साथ खेलों का महत्व बढ़ा है आज केवल खेलों के माध्यम से ही हम अपने जीवन को स्वर्णिम बना सकते हैं उन्होंने अनेक खिलाड़ियों के उदाहरण देते हुए उनके सफल होने की कहानी के बारे में बताया इससे पहले राजस्थान तीरंदाजी संघ के आजीवन अध्यक्ष राजेंद्र जोशी ने तीरंदाजी और बीकानेर के विकास की यात्रा का पूरा सचित्र वर्णन किया और बताया कि समय के साथ यह खेल जितना आधुनिक है उतना महंगा भी हो गया है लेकिन खिलाड़ियों के लिए परिणाम देने वाला है इस अवसर पर हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी के प्रतिनिधि और समाजसेवी रमेश कुमार अग्रवाल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सोसाइटी शिक्षा और खेल दोनों के विकास के लिए हर समय तत्पर रहती है उन्होंने बताया कि समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाया गया इसके अलावा आधुनिक शिक्षा और आधुनिक खेल के विकास में भी वह हर संभव मदद करने को तैयार रहते हैं उन्होंने खिलाड़ियों को मनोयोग के साथ खेलने पर बल दियासम्मान समारोह के आरंभ में भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी ने बताया कि हर साल बीकानेर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल रहे हैं जो एक शुभ संकेत है पैरा ओलंपिक खिलाड़ी श्याम सुंदर ने हाल ही में पेरिस ओलंपिकके अपने अनुभव साझा किया और बताया कि तीरंदाजी में किस तरह से सफलता प्राप्त की जा सकती है कार्यक्रम का संचालन करते हुए ज्योति प्रकाश संगम है खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी प्रकाश डालाl तीरंदाजी के प्रशिक्षक गणेश व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को मेडल और गणेश देकर सम्मानित किया गया सभी का आभार उद्घोषक रविंद्र हर्ष ने ज्ञापित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।