तहलका न्यूज़ , नोखा । राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में चल रही 68वीं राज्य स्तरीय योग खेलकूद प्रतियोगिता में भोजन व्यवस्था भामाशाहों द्वारा निशुल्क की गई है। भोजन टीम प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि सभी निर्णायक व अतिथियों व प्रतियोगिता में लगे कार्मिकों के यह व्यवस्था भामाशाहों द्वारा निशुल्क अलग-अलग दिवस के लिए अलग-अलग भामाशाह करें रहे। प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य जयदेव बिट्ठू ने उनकी सेवा के धन्यवाद देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय बीकानेर के गजानन्द सेवग,सीबीईओ माया बजाड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुनील बोड़ा, उपजिला शिक्षा अधिकारी स्पॉर्ट अनिल बोड़ा,नगरपालिक उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक भगवानाराम डेलू, समाजसेवी शिवकरण डेलू, भामाशाह शिवकरण सोनी , गणेश जी सोनी सींथल , अनिल जैन, किशनलाल सोनी ,जैन कालेज प्राचार्य अखिलेशानन्द पाठक, आयकर अधिकारी हनुमान शर्मा, प्रधानाचार्य नारायण दत्त सारस्वत, कृष्ण कुमार विश्नोई, निदेशालय पर्यवेक्षक शक्ति प्रसन्न, निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सभी ने इस आयोजन व भोजन व्यवस्था भामाशाहों की प्रशंसा की।
प्रचार प्रमुख प्रेमदान चारण ने बताया कि प्रतियोगिता में बीकानेर जिला योगा संघ का भी बराबर सहयोग मिल रहा है। निर्णायक मंडल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पुरोहित ने बताया कि निर्णायक मंडल में रामेंद्र हर्ष, राजेन्द्र व्यास, भुवनेश पुरोहित,इंदुबाला बंग, संदीप सोनी, कविता गिरी, हितेन्द्र मारू, राकेश नागौरा, शुभम स्वामी, पवन बिश्नोई, सुरेंद्र हर्ष, दिव्या, हितेश परिहार, गोविंद नागौरा, मदन रिणवा , सरिता गोचर सहित स्थानीय शारीरिक शिक्षकों का प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।
खेल मैदान में तीन स्टेज बनाकर प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है। प्रथम स्टेज पर 19 वर्षीय छात्रों के ट्रेडिशनल योग (परम्परागत) का, द्वितीय स्टेज पर 19 वर्षीय छात्राओं का ट्रेडिशनल योग (परम्परागत) का व तृतीय स्टेज 19 वर्षीय छात्रों का आर्टिस्टिक योग (कलात्मक) का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा शानदार योग व आसन्न कलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है।