तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री अग्रवाल सभा संस्थान द्वारा भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। 29 सितम्बर रविवार को श्री अग्रसेन भवन में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा जयंती कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जायेगा। इनमें स्वास्थ्य जांच शिविर,अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं,सम्मान समारोह होगा। भगवान श्री अग्रसेन जयंती का मुख्य समारोह श्री अग्रसेन भवन,गोगागेट पर रात्रि 8 बजे होगा। जिसमें अग्रसेनजी का श्र ंगार,पूजन व आरती की जायेगी। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। समारोह में उद्यमियों,दानदाताओं,सेवाभावी समाजसेवियों,समाज की प्रतिभाओं तथा परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जायेगा। इसी दिन छोटे बच्चों की विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता रखी गई है। कार्यक्रम के अंत में लक्की डॉ निकाला जायेगा जिसमें दर्शकों का पुरस्कार दिये जायेंगे
निकलेगी विशाल शोभायात्रा
कार्यक्रमों के मुख्य संयोजक रामचंद्र अग्रवाल ने बताया कि 2 अक्टूबर को विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा दोपहर 4 बजे श्री अग्रसेन भवन से रवाना होकर भीतरी शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए लगभग 7 बजे श्री अग्रसेन सर्किल, मॉडर्न मार्केट पहुंचेगी। जहां भगवान अग्रेसन की पूजा,आरती व प्रसाद वितरण के साथ यह यात्रा समाप्त होगी। इस शोभा यात्रा में सचेतन झांकियां से सेज रथ,घोड़ व दुपहिया वाहन पर सजातिय लोग शामिल होंगे।
विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर
शिविर संयोजक गिरधर अग्रवाल व तुषार अग्रवाल ने बताया कि रविवार को प्रात:10 बजे से एक बजे तक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें फिजिशिय डॉ बी के गुप्ता,डॉ ऋत्विक अग्रवाल,यूरोलॉजिस्ट डॉ मुकेश आर्य,डॉ संजीव छाबड़ाआर्थोपिडिक डॉ दिनेश अग्रवाल,ऑन्कोलोजिस्ट डॉ पंकज टांटिया,ईएनटी डॉ गीता सोलंकी तथा फिजियोथेरेपिस्ट कुलदीप शर्मा सेवाएं देंगे। शिविर में बी पी ,शुगर,ईसीजी तथा बीएमडी की जांचे की जाएगी।
ये रखी गई है प्रतियोगिताएं
संयोजक रेखा अग्रवाल ने बताया कि रविवार को जूनियर व सीनियर वर्ग के लिये मार्बल दौड़,तीन टाग,मेढ़क दौड़ आयोजित होगी। उसके बाद इसी दिन सांप सीढ़ी प्रतियोगिता होगी। जो 5 से 15 आयु वर्ग तक के लड़के लड़कियों के लिये होगी। साथ ही बैडमिन्टन,शतरंज व कैरम प्रतियोगिताओं के अलावा तेरा साथ है कितना प्यारा प्रतियोगिता रखी गई है।अग्रवाल ने बताया कि 30 सितम्बर को वन मिनट प्रतियोगिता,सतोलिया प्रतियोगिता आयोजित होगी। ये प्रतियोगिता भी दो वर्गों में होगी। एक अक्टुबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें भारतीय धर्म,आध्यात्म,संस्कृति व सभ्यता विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी दिन लड़कियों व महिलाओं के लिये म्यूजिक ल चेयर प्रतियोगिता आयोजित होगी।
तीन अक्टुबर को होगा मुख्य समारोह
भगवान श्री अग्रसेन जयंती का मुख्य समारोह तीन अक्टुबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम में पूजन आरती के बाद मेधावी विद्यार्थियों,समाज की विशिष्ट जनों का सम्मान,उद्यमियों व विभिन्न वर्ग की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास की सचिव अर्पणा गुप्ता,विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक नितिन गोयल,जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवि गर्ग होंगे। जबकि अध्यक्षता उद्योगपति बुलाकी दास अग्रवाल करेगे। इस दौरान विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता भी 12 वर्ष तक आयु वर्ग के लिये रखी गई है।
इन प्रतिभाओं का होगा सम्मान
कार्यक्रम में उद्यमी राजेन्द्र अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल,अरूण रंगवाला,भगवानदास को उद्यमी सम्मान,गोविन्दराम चौधरी,प्रेमरतन अग्रवाल,शिवशंकर सिंघानिया को दानदाता सम्मान,केदारनाथ अग्रवाल,श्रीभगवान अग्रवाल,जयकिशन अग्रवाल को विशेष सम्मान ,शिवरतन अग्रवाल शिवजी,प्रहलाद अग्रवाल,स्व जेठमल अग्रवाल,हरिकृषा सेवा समिति,किशनलाल अग्रवाल को सेवा सम्मान तथा हाल ही में विश्व स्केटिंग गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली राधा अग्रवाल को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।
अग्रवाल समाज चेतना समिति भी करेगी अनेक आयोजन
अग्रवाल समाज चेतना समिति अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि समिति के तत्वाधान में 29 सितम्बर से 6 अक्टुबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। जिसका आगाज 29 सितम्बर को खेलकूद व मेधा आकलन प्रतियोगिताओं से होगा। इसमें तीन वर्ष आयु वर्ग से 16 वर्ष के उपर आयु वर्ग के सजातिय बंधु हिस्सा ले सकेंगे। इनमें रन एंड स्टेक,बाधा दौड़,विभिन्न आर्टिक्लस,स्पीड राइटिंग खेल,पिरामिड निर्माण,मेमोरी गेम,अग्र गोत्र गेम तथा म्यूजिकल चेयर के साथ साथ हाउजी खेल का आयोजन होगा। इसके बाद एक अक्टुबर को खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन अग्रवाल भवन व्यास कॉलोनी में किया जाएगा। बंसल ने बताया कि दो अक्टुबर को भगवान अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। ये यात्रा तीन अलग अलग स्थानों से निकलेगी। जिसका त्रिवेणी संगम डीआरएम के पास स्थित अग्रसेन सर्किल पर होगा। जहां भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना की जाएगी। तीन अक्टुबर को अग्रसेन जयंती दिवस मनाया जाएगा। सुबह अग्रसेन मूर्ति स्थल पर पूजन अर्चना के बाद प्रसाद वितरण,अग्रवाल भवन में झंडारोहण व हवन होगा। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ विजयश्री गुप्ता ने बताया कि 6 अक्टुबर को समापन समारोह होगा। जिसमें प्रतियोगिताओं के विजेताओं,शोभायात्रा के पात्रों का सम्मान किया जाएगा।