तहलका न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विवि में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने,नियमित कक्षाओं का संचालन करने,बॉयज और गल्र्स हॉस्टल को शुरू करने,स्पोटर्स के साथ अन्य आयोजन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर छात्र नेता भवानी तंवर के नेतृत्व चल रहे आन्दोलन की कड़ी में आज मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए । इस दौरान उनके साथ पंकज चौधरी, कुशाल सिंह, करण चौधरी भी टंकी पर चढ़े हुए है। तंवर ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर एमजीएसयू परिसर में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन एमजीएसयू प्रशासन द्वारा मांगों को मानना तो दूर की बात, धरने पर पहुंचकर यह जानने का भी प्रयास नहीं किया कि आखिर छात्र धरने पर क्यों बैठे है? तंवर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने हमारी कुछ मांगे पिछले लम्बे समय से लम्बित है और बार-बार अवगत करवाने के बाद सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद मौके पर पहुंचे विवि प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस ने टंकी पर चढ़े छात्रों को समझाईश की और नीचे उतरवाया।