




तहलका न्यूज,बीकानेर। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत गुरूवार से होने जा रही है। नवरात्रि में 9 दिन माता के अलग अलग स्वरूप की पूजा अर्चना की जाएगी। जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। मंदिर और घरों में घट स्थापना की जाएगी। पं भैरव रतन बोहरा के अनुसार घट स्थापना के दो मुहूर्त शुभ है। इसमें सुबह 6 बजकर 31 मिनट से 7 बजकर 37 मिनट तथा अभिजित मुहूर्त 12 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। मंदिरों को भी रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इन नौ दिनों के दौरान शहर में अनेक जगहों पर डांडिया की धूम रहेगी। वहीं अनेक मोहल्लों में पांडाल लगेगें। जहां दुर्गा मां की मूर्तियों की स्थापना होगी। 3 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर को नवमी पूजन के साथ नवरात्रि सम्पन्न होगी और 12 नवंबर को देवी मां को प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा।