




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में नशे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस की ओर से कार्रवाई दर कार्रवाई की जा रही है। दौराने गश्त नयाशहर थाना पुलिस ने 75 ग्राम स्मैक के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी की अगुवाई में चौंखूटी पुल के नीचे तीन युवक संदिग्ध हालात में मिले। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम अजयदेव पुत्र मोहनलाल, निवासी जिप्सम कॉलोनी, जामसर, सोनू पुत्र पापपुराम, निवासी नायकों का मोहल्ला,चौखूंटी और अकरम उर्फ विक्की पुत्र दिलीप मुस्लिम, सब्जी मंडी के पीछे बताए। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
स्मैक बरामदगी करने वाली कार्रवाई में एएसआई रामकरण,डीएसटी, हेड कांस्टेबल कानदान,रामचन्द्र,कांस्टेबल कृष्ण कुमार,नरेश कुमार,अमरसिंह,अशोक शामिल रहे।