तहलका न्यूज,बीकानेर। हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोटिंग खत्म होने के साथ ही आएं एक्जिट पोल में चमत्कार वाले परिणाम आने की संभावना ज्यादा बनती जा रही है। आएं एक्जिट पोल में जहां हरियाणा में दस साल बाद कांग्रेस सता में वापसी कर सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर में किसी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। हालांकि कांग्रेस और एनसी गठबंधन सबसे बड़े दल के रूप में उभर रही है। यहां महबूबा किंग मेकर की भूमिका में नजर आएंगी। इंडिया टुडे-सी वोटर की माने तो 90 विधानसभा वाली हरियाणा में कांग्रेस को 44 से 54 सीटें मिलने के आसार है तो भाजपा 19 से 29 में सिमट जाएगी। वहीं जेजेपी को एक तथा आईएनएलडी को 1 से 5 सीटें मिलने की संभावना है। 90 विधानसभा वाली जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेस व कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48,भाजपा को 27 से 32,पीडीपी को 6 से 12 तथा अन्य 6 से 11 सीटें आ सकती है। वहीं भास्कर रिपोटर्स के अनुसार कांफ्रेस व कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40,भाजपा को 20 से 25,पीडीपी को 4 से 7 तथा अन्य 12से 18 सीटें आ सकती है।