तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में शरारती तत्वों द्वारा आएं दिन उत्पात मचाने की घटनाएं सामने आ रही है। अभी आचार्य चौक में एक मोटरसाइकिल को आग लगाने की घटना का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि गंगाशहर थाना क्षेत्र में देर रात युवकों ने जमकर तांडव किया। बताया जा रहा है कि गोपेश्वरी बस्ती क्षेत्र में युवकों ने जमकर हुड़दंग किया। पहले एक मोटरसाइकिल को बुरी तरह डंडे से ठोकक र तोड़ डाला। फिर उसको आग के हवाले करने का प्रयास किया। जब इस घटना को किसी तरह रोका गया तो बदमाशों ने ऑटो पलट दिया और शीशे तोड़ डाले। देर रात अचानक हुई इस घटना से एकबारगी अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोगों में इस घटना को लेकर दहशत है। सूचना पर गंगाशहर थाना पुलिस की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। एक युवक को हिरासत में भी लिया। थानाधिकारी समरवीर सिंह के अनुसार एक युवक के सिर पर चोट भी लगी है। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चला है। सूत्रों का कहना है कि लड़कों ने स्मैक व शराब का नशा कर रखा था। स ंभवत यही मुख्य कारण है।

पहले भी हो चुकी है इस प्रकार की वारदातें
गौर करने वाली बात तो यह है कि इस प्रकार की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार बदमाश युवाओं की ओर से हुंडदंग व उत्पात मचाने के मामले सामने आ चुके है। पिछले महीने सोनगिरी कुंआ रोड पर बीच रास्ते केक काट युवाओं ने आने जाने वाले राहगीरों को परेशान किया था। जिससे माहौल गर्मा गया था। इसी तरह गत सप्ताह सर्वोदय बस्ती जाने वाली रोड पर देर रात युवकों ने पत्थरबाजी कर आमजन को परेशान किया। दो दिन पहले आचार्य चौक में एक मोटरसाइकिल को सरफिरों ने आग लगा दी। जस्सूसर गेट इलाके में दो दिन पहले फर्जी रिकवरी मैन बनकर दो युवकों ने राहगीरों को लूटने का प्रयास किया।

कई रास्तों से निकलना अब खतरे से खाली नहीं
जानकारों का कहना है कि शहर में अनेक ऐसे रास्ते हो गये है। जिन पर रात को निक लना मुश्किल होता जा रहा है। शांत कहे जाने वाले बीकानेर में देर रात बदमाश प्रवृत्ति के युवा आने जाने वाले राहगीरों को रोककर उनसे रूपये मांगने की हरकतों को अंजाम दे रहे है। नहीं देने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। सूत्र बताते है कि पंडित पेट्रोल पंप के सामने,सेटेलाइट रोड से रोशनीघर चौराहे,दाउजी मंदिर रोड सहित अनेक ऐसे क्षेत्र है। जहां शरारती तत्व के युवा उत्पात मचाते नजर आ जाते है।