तहलका न्यूज,बीकानेर। धारणियां वंश की उत्पति से लेकर अब तक की लगभग 20 पीढ़ी का संकलन करते हुए कर्नल गंगाराम धारणियां द्वारा ‘‘धारणियां वंशावली’’ पुस्तक का प्रकाशन किया गया जिसका विमोचन श्री सहीरामजी धारणियां (अविभाजिक पंजाब और हरियाणा के प्रथम विधायक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बिशनोई महासभा) द्वारा बिशनोई धर्मशाला, डबवाली में किया गया।विमोचन कार्यक्रम में बीकानेर से कर्नल गंगाराम बिशनोई,राजाराम धारणियां नोखा,डॉ. अशोक धारणियां,मांगीलाल सांचौर, जयनारायण,जयपाल,मनोहर,जयकिशन धारणियां, हरीश धारणियां, डॉ.सुनील धारणियां,रामेश्वरलाल,कर्नल सुरेश धारणियां,अशीष, विनोद धारणियां, हंसराज,ज्ञानप्रकाश, पुस्तक के मुद्रक राजस्थान कम्प्यूटर एवं प्रिण्टर्स के बृजरतन भोजक व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।डबवाली में कार्यक्रम का संयोजन इन्द्रजीतसिंह धारणियां (सचिव, बिशनोई धर्मशाला, डबवाली) ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के पूर्व विधायक सहीराम धारणियां थे। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से धारणियां समाज के वरिष्ठ जन शामिल हुए।पुस्तक के लेखक कर्नल गंगाराम बिशनोई का जन्म 14 नवम्बर, 1941 को रामलालजी धारणियां के यहां श्रीमती तुलसीदेवी की कोख से हुआ। आपने 1965 व 1971 के भारत-पाक युद्ध में देश को अपनी सेवाएं दी। वर्तमान में आप व्यास कॉलोनी बीकानेर मंे निवास कर रहे है।