तहलका न्यूज,बीकानेर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मित्र मंडली सेवा समिति द्वारा बोथरा कॉम्प्लेक्स मार्केट स्थित कार्यालय में मनाई गई। समिति के उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा ने आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर पाहुजा ने कहा कि हमारे देश को मिसाइल तक नीक देने वाले डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी लगन और मेहनत से भारत को मिसाइल शक्ति सम्पन्न देश बनाया है। जब भारत को सबसे अधिक तकनीक की आवश्यकता थी। ऐसे समय में उन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया है। इस अवसर पर कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने कहा कि सपने वो नहीं होते जो सोते हुए देखते हैं,बल्कि सपने तो वो होते जो आपको सोने नहीं देते। त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि आज के युवाओं को कलाम साहब के मार्ग पर चलने की आवश्यक ता है। जिससे आईटी विभाग में भारत देश और उन्नत हो सके। समिति के पदाधिकारी सैय्यद अख्तर सुशील यादव,एनडी कादरी,बालकिशन सोलंकी, शाकिर हुसैन चौपदार,मोहन पांडे,सुनील तलदार,विकास शिला,आयुष सारस्वत, विजय सोलंकी,जयप्रकाश लंगा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।