तहलका न्यूज,बीकानेर। उत्तराखंड के बाजपुर जिले में आयोजित हुई 14,17,19 वर्ष बालक बालिका सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बीकानेर के सनराइज ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ी ध्यानेश गहलोत पुत्र दिनेश कुमार गहलोत ने इतिहास रचते हुए 17 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ध्यानेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मेरी इस स्वर्णिम सफलता का श्रेय माता पिता और गुरु को जाता है। बीकानेर पधारने पर ध्यानेश का स्वागत करते हुए धनंजय सारस्वत, हिमांशु दांगी, राजेश प्रजापत, विशाल तेजी , मोहमद शाहब, मदन लाल गैदर आदि उपस्थित रहे।कोच शक्ति राज पुरोहित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 राष्ट्रीय जोन 2 अंतराष्ट्रीय जोन के कुल 1120 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें ध्यानेश गहलोत 17 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा कोच शक्ति सिंह ने कहा की आगामी नवंबर माह में मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली एसजीएफआई राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में ध्यानेश ग़लहोत सीबीएसई टीम का प्रतिनिधित्व करेगा इस अवसर पर ध्यानेश की माता जी श्री मति रेणु गलहोत तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों ने भी ध्यानेश की इस स्वर्णिम सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद प्रकट किया।