तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना पुलिस ने आनलाईन ठगी करने वाले पिता-पुत्र आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गये।थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि पकड़े गये आरोपी दुर्ग मध्यप्रदेश निवासी 77 वर्षीय प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव तथा 26 वर्षीय प्रियांक श्रीवास्तव है। जो आनलाइन ओपीओ बेचने के नाम पर फ्रॉड करते है। आरोपियों के द्वारा देश के दस राज्यों में ठगी करने की बात भी सामने आ रही है। इन्होंने बीकानेर के नाल एयरफोर्स में किराये के मकान में रहने वाले एयरफोर्स के जवान अंकित अग्निहोत्री से जून में तीस लाख चालीस हजार की धोखाधड़ी कर ठगी की थी। इन्हें छत्तीसगढ़ के आदित्यनगर से पक ड़ा है।
36 शहरों में दर्ज है शिकायत
पकड़े गये आरोपियों के विरूद्व दस राज्यों के 36 शहरों में शिकायत दर्ज है। इनमें बिहार,कर्नाटक,महाराष्ट्र,राजस्थान,उत्तरप्रदेश,पं बंगाल,दिल्ली,गुजरात,हिमाचल प्रदेश,के रल,तेलंगाना शामिल है। इसमें सर्वोधिक ठगी के मामले महाराष्ट्र में दर्ज है।
इस टीम को मिली सफलता
ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज होने के बाद एसपी कोविंद सागर ने एक टीम का गठन कर तकनीकी साधनों का सहारा लेकर इन दोनों को पकड़ा। इस टीम में थानाधिकारी महेन्द्र दत्त के साथ उपनिरीक्षक अमित कुमार,कानि सचित्रवीर,सुधीर,पवन कुमार शामिल रहे।