तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों के हौसलें इतने बुलंद हो गये है कि उन्हें अब पुलिस का भी भय दिखाई नहीं दे रहा है। शहर के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी चोर बंद दुकानों,मकानों को शिकार बना रहे है। शहर के दो थाना इलाकों में चोरी की वारदात सामने आई है। वहीं एक अन्य थाने में भी चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस दौरान अज्ञात चोर नकदी व सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गये है।

नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों की सैंधमारी
शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पार कर ली है। जानकारी मिली है कि ब्रह्म बगीची के पास शिवश ंकर हर्ष के घर में यह वारदात हुई है। जिसका परिवाद हर्ष के पुत्र तरूण ने थाने में दिया है। जिसमें बताया है कि बुधवार या गुरूवार के दरम्यिान रात डेढ़ बजे के करीब अज्ञात चोर उनके मकान में घुसे और घर में अलमारी का ताला तोड़ आभूषण-नकदी चांदी की थाली,चांदी के सैट,कान में पहनने वाले सोने के टॉपस,सोने की चूडियां,चांदी के लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा,चालीस हजार की नकदी चुरा ले गये है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कानि रामफल सिंह को सौंपी है। गौरतलब रहे कि इस माह में नयाशहर थाना इलाके में चोरी की यह चौथी बड़ी वारदात है। जिसमें से एक का पर्दाफाश हुआ है। जबकि करमीसर रोड स्थित एक दुकान व सेटेलाइट के पास स्थित मंदिर व मकान में हुई चोरी के सुराग तक हाथ नहीं लगे है।

जेएनवीसी थाने में दो स्थानों पर चोरी
उधर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में दो अलग अलग स्थानों पर चोरों ने धावा बोलते लाखों रूपये की नकदी व सामान चुरा ले गये। बताया जा रहा है कि शिवबाड़ी रोड पर दुकानों के ताले टूटने की घटना हुई है। जहां जावा स्क्रेप स्टोर में चोरों ने ताले तोड़कर यहां गल्ले से नकदी चुरा ली है। हालांकि अभी तक इसको लेक र कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है और न ही इस बात का पता चल पाया है कि आखिर कितने रूपये नकदी अज्ञात चोर उड़ा ले गये। वहीं वृंदावन एनक्लेव में चोरी की वारदात सामने आई है। पीडि़त वृंदावन एनक्लेव निवासी वरुण विश्नोई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 21 अक्टूबर की रात को अज्ञात व्यक्तियों ने उसके घर में घुसकर दो लाख 90 हजार रुपये की नकदी और सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी है।