तहलका न्यूज,बीकानेर। दीपावली पर पंचशती सर्किल पर युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ। विडियो में देखा जा सकता है कि किसी तरह कुछ युवा बीच सर्किल पटाखे जलाकर एक छोर से दूसरे छोर फैंक रहे है। इतना ही नहीं एक युवा थार गाड़ी में हाथ में आतिशबाजी लेकर सर्किल का चक्कर लगाता भी नजर आ रहा है। हालांकि इन घटनाओं से कोई कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन इस हरकत से कुछ लोग जरूर झुलसे। साथ ही दीपावली पर सड़कों पर घूम रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने इस आशय की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम पर भी की थी कि लोग उत्पात मचा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पेट्रोलिंग गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर चक्कर लगाए,जिसके बाद ये युवक भाग निकले।मजे की बात तो यह है कि इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस अनभिज्ञ है। जबकि इस घटनाक्रम में एक महिला चिकित्सक सहित अनेक जने झुलसे भी है। जब हमारे संवाददाता ने संबंधित थाने में इसकी जानकारी मांगी तो उन्होंने इस प्रकार के किसी भी घटनाक्रम से इंकार कर दिया। जबकि इसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
पार्षद ने की संबंधित युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उधर स्थानीय पार्षद मनोज विश्नोई ने इस घटना का विरोध जताते हुए इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। विश्नोई ने कहा कि जब पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत कर दी गई। उसके बाद भी पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई न करना कही न कही शरारती तत्वों को संरक्षण देने जैसा कृत्य लगता है। करीब 15 से 20 मिनट तक इन शरारती युवाओं ने जमकर उत्पात मचाने से वहां कितने लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इसका अंदाजा पुलिस को होना चाहिए।