तहलका न्यूज,बीकानेर। राजमाता बाधेलीजी सुदर्शना कुमारी ट्रस्ट द्वारा मगनसिंह राजवी स्पोर्टस फॉउन्डेशन को खेल सुविधाओं के विस्तार हेतू ट्रस्टी, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने 5 लाख के आर्थिक सहयोग का चैक प्रदान किए।
मगनसिंह राजवी स्पोर्टस फॉउन्डेशन के डॉयरेक्टर विक्रमसिंह राजवी ने राजमाता बाधेलीजी ट्रस्ट को आवेदन कर अवगत करवाया कि फॉउण्डेशन द्वारा कुशल व दक्ष प्रशिक्षकों की देखरेख में में शहरी व ग्रामीण बालिकाओं को फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जाता हैं जिसके परिणामस्वरुप हाल ही में फॉउन्डेशन में प्रशिक्षित बालिका टीम ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में उल्लेखनीय जीत दर्ज की हैं।फॉउन्डेशन के अध्यक्ष, विक्रमसिंह राजवी ने बताया कि बेलगाम (कर्नाटक) में आयोजित जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 2024-25 में राजस्थान की टीम ने 60 वर्षों में अपना पहला राष्ट्रीय स्तरीय महिला अंडर-17 फुटबाल खिताब जीतकर समूचे प्रदेश में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया हैं। राजस्थान की इस टीम में 12 गर्ल्स खिलाड़ी तो नोखा तहसील के एक छोटे से गांव ढ़ीगसरी की रहने वाली हैं। इनकी ट्रेनिंग मगनसिंह राजवी फुटबाल क्लब में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान, अर्जुन अवार्डी मगनसिंह राजवी कोच करते हैं।फॉउन्डेशन के डॉयरेक्टर ने टूस्ट को निवेदन किया कि फॉउन्डेशन में प्रशिक्षण हेतू बालिकाओं की संख्या में भी वृद्धि हो रही हैं अतः गर्ल्स खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने हेतू खेल सुविधाओं के विस्तार हेतू आर्थिक सहयोग की नितान्त आवश्यकता हैं।महाराजा डॉ करणीसिंह व उनकी पुत्री प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज रहे हैं तथा निशानेबाजी में इन्हे देश का सर्वोच्य खेल पुरस्कार अर्जुन अवार्ड की मिला हुआ हैं। अतः आप खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन करने में सदैव अग्रणी रहे हैं।मगनसिंह राजवी स्पोर्टस फॉउन्डेशन के आवेदन पर विचार करते हुए व गर्ल्स फुटबाल टीम की खेल प्रतिभा को ध्यान में रखते फॉउण्डेशन में खेल सुविधाओं के विस्तार हेतू ट्रस्ट की अध्यक्षा व ट्रस्टीगण, प्रिंसेस मधुलिका कुमारीजी, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी व ठा. हनुवंतसिंह ने 5 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग स्वीकृत किया।स्वीकृत सहायता राशी का चैक प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी जी द्वारा फॉण्डेशन के अध्यक्ष को प्रदान किया गया जिसके लिए फॉउन्डेशन ने प्रिंसेस मधुलिका कुमारी, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी, ठा. हनुवंतसिंह व समस्त ट्रस्टीगण का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस सहायता राशी से खिलाड़ियों के लिए और अधिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा सकेगी।