तहलका न्यूज,दंतौर । सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने दीपावली पर्व पर सभी दंतौरवासियों को शुभकामना और बधाई देने के लिए रविवार को वृहद् स्तरीय दौरे पर रहे। जहां उन्होंने गांव के गणमान्यजनों को दिवाली की बधाई के साथ गुरु जम्भेश्वर जी महाराज की शबदवाणी के साथ भंवर भजनमाला भेंट कर शुभकामनाएं दी। रामेश्वरलाल बिश्नोई ने दंतौर कस्बे की विभिन्न पंचायतो में सामाजिक कार्यक्रमों मे भाग लिया। इस दौरान चक 2क्कक्ररू मे भाजपा मण्डल खाजूवाला के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल स्वामी को गुरु महाराज जाम्भोजी शब्दवाणी व भंवर भजनमाला को भेंट किया । इस दौरान भंवर लाल बिश्नोई, राकेश चितलांगिया, हंसराज पूनिया, प्रयाग दत्त, मनीराम सहारण, ठाकुर गणपत सिंह, महावीर सिंह तंवर, दलीप करनानी, थाना अधिकारी जेठाराम आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा 19 क्चरुष्ठ के पूर्व उप सरपंच मोहनराम खिचड़ व वरिष्ठ प्रगतिशील किसान संघ के कार्यकर्ता हनुमानराम सियाग को गुरु जाम्भोजी महाराज की शबद वाणी व भंवर भजनमाला भेंट की, इस अवसर पर प्रकाश भुंवाल, मनोहरलाल भादू, राधेश्याम बागडिय़ा, सुभाष आदि उपस्थित रहे ।बता दें कि रामेश्वरलाल बिश्नोई अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुक्तिधाम मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इसके अतिरिक्त आप पूर्व में कृषि उपज मंडी समिति, खाजूवाला के पूर्व निदेशक रह चुके हैं। साथ ही वर्तमान में आप भारत-तिब्बत सहयोग मंच जोधपुर प्रान्त के प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ, खाजूवाला के सह- संयोजक भी हैं। रामेश्वरलाल बिश्नोई पिछले लम्बे समय से जम्भोजी महाराज के उपदेशों का गहन अध्ययन करने के बाद उनकी वाणी से प्रभावित होकर जन-जन को उनके पर्यावरण संरक्षण और जीव दया के लिए दिए गए संदेशों से अवगत करा रहे हैं। इस कार्य में उन्होंने जीवन का दर्शन कराने वाले भंवर भजनमाला का भी समावेश किया है।