9 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, गौरीशंकर भाटी व राकेश गहलोत बने आयोजन प्रभारी
तहलका न्यूज,बीकानेर। 12 नवम्बर को माली सैनी सामूहिक विवाह समारोह होने जा रहा है और तैयारियां लगभग सभी पूर्ण हो चुकी है। वैवाहिक समारोह सम्बन्धी तैयारियों की बैठक रविवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि शिव पार्वती भवन में 12 नवम्बर को आठ जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे तथा इस बार युवा शक्ति ने वैवाहिक सम्मेलन की कमान संभाल रखी है। बुजुर्गों के मार्गदर्शन में समारोह की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही है। अध्यक्ष भाटी ने कमेटी प्रभारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि आदर सत्कार व सामंजस्य के साथ यह आयोजन सामाजिक एकरूपता को प्रदर्शित करता है। खास बात यह है कि लगभग हर व्यवस्था की कमेटी गठित की गई है तथा उस कमेटी के प्रभारी व्यवस्थाओं को बखूबी संभाल रहे हैं। इसी सन्दर्भ में तैयारी संबंधी बैठक के दौरान गौरीशंकर भाटी व राकेश गहलोत को आयोजन प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि रविवार को समाज के भामाशाहों ने उपहार जमा करवाए। इन उपहारों में मुख्यत:पलंग,अलमारी,एलईडी टीवी,ज्यूसर,मिक्सर लगभग 15 आइटम समाज के भामाशाहों द्वारा भेंट किए गए हैं। समारोह में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग 48 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। कार्यकर्ताओं को व्यवस्था संचालन हेतु वॉकी टॉकी भी उपलब्ध करवाए गए हैं। तैयारी बैठक में जेठमल भाटी,भंवरलाल सांखला,नन्दकिशोर गहलोत,झंवरलाल गहलोत,भंवरलाल सोलंकी,बद्रीप्रसाद गहलोत,श्याम भाटी,देवेन्द्र सांखला,अशोक कच्छावा,जगदीश सोलंकी,जयराम गहलोत,नारायण भाटी,उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, गौरीशंकर गहलोत,सांगीलाल गहलोत,चाँदरतन तंवर,तुलसीराम पंवार,झंवरलाल टाक, मूलचंद गहलोत आदि शामिल रहे।