तहलका न्यूज,बीकानेर। विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 9 दिनों से शिक्षा निदेशालय केआगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे मंत्रालयिक कर्मचारियों की सुनवाई नहीं होने पर आज आन्दोलनरत कार्मिकों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिये यज्ञ किया और आला अधिकारियों पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन के तहत पिछले नौ दिनों से कार्मिक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। कर्मचारी नेता राजेश व्यास ने बताया- पिछले वर्षों में पात्र व कार्यरत कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिया जाना है। साल 2024-25 की नियमित डीपीसी नहीं हुई है। जिससे नए जिलों में स्थित कार्यालयों में परेशानी हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग में संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के पदों की रिव्यू डीपीसी और पदोन्नति भी नहीं हुई है।संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि लोक सेवा आयोग से चयनित 1986 के कार्मिकों के प्रकरणों, पंचायत राज विभाग से आये कार्मिकों के प्रकरणों एवं दिव्यांगजनों के प्रक रणों का भी निपटारा नहीं हो रहा है। साथ ही पदस्थापन में ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया के सम्बन्ध में आदेश अविलम्ब जारी होने चाहिए। धरने पर मदन मोहन व्यास प्रदेश संस्थापक,प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य,ओम प्रकाश बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।