तहलका न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार से अनवरत बिजली देने का एमओयू करने वाली बीकानेर की निजी बिजली कंपनी की ओर से प्रतिदिन शहर के अलग अलग इलाकों में बिजली कटौती की जा रही है। जबकि अब त्योहारी सीजन भी नहीं है। पहले दीपावली पर बिजली में व्यवधान न हो इसको लेकर रखरखाव के नाम पर बिजली काटी जा रही थी। जिसका क्रम अभी भी लगातार जारी है। फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ो की कटाई-छंटाई के लिए बुधवार को बीकानेर के अनेक क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। कंपनी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव,पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र,विराट नगर,आर्मी गेट,वैशाली नगर,मयूर विहार,सोहन कोठी,मरुधर नगर,वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी,आर.के.पुरम बी ब्लॉक,खाटू श्याम नगर,वाटिका एन्कलेव,वैष्णो धाम,मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण,मोदी एक्वा,जयपुर रोड,मरुधर कॉलोनी,आर.के.पुरम,आर.सी.पी कॉलोनी,बीछवाल गांव,कृषि विश्वविद्यालय,आरटीओ कार्यालय,बीकानेर जेल,रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन,पंप हाउस,कृषि मंडी,रोडवेज,सागर होटल,उरमूल डेयरी,वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस,समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर,करणी नगर सेक्टर ए एव बी,लालगढ पैलेस,करणी नगर सेक्टर डी एंव ई,आर.ए.सी.कॉलोनी,करणी सिंह स्टेडियम,पशु चिकित्सा,गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी,भूमि विकास बैंक,राजमाता नोहरा,वेटेनेरी सर्किल,ए.सी.बी,एस.बी.आई. बैंक,फ्लेम गैस,गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन,कैलाश पुरी कॉलोनी,राठौर ट्रेवल्स,नरेंद्र भवन,इंद्रप्रस्थ कॉलोनी,रामकृष्ण आश्रम,करनी पैलेस,पूजा एन्कलेव,शिक्षा विभाग,रजिस्ट्रार कार्यालय,लालगढ़ नलकूप क्षेत्र में सुबह 07:30 बजे से 10:30 बजे तक कटौती रहेगी।