तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस की डीएसटी टीम और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीकानेर मिलिट्री स्टेशन के पास उदासर क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।मुखबिर की सूचना परपकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मंगल सिंह और रामनिवास गिरी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मस्जिद के पास, बंगला नगर क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पास से 580 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिसकी बाजार कीमत एक लाख से अधिक है।पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उदासर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। इसके आधार पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मिलिट्री इंटेलिजेंस और DST ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों का संबंध नशे के अंतरराज्यीय गिरोह से है। पुलिस अन्य संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। सूत्रों के अनुसार, मिलिट्री स्टेशन के पास सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कठोर होती है,जिससे इस क्षेत्र को तस्करों ने सुरक्षित ठिकाने के रूप में चुन लिया था। हालांकि, लंबे समय से इन गतिविधियों पर नजर रखने वाली मिलिट्री इंटेलिजेंस ने DST के साथ मिलकर इनकी गतिविधियों पर रोक लगाने की योजना बनाई थी। बीकानेर मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा अपनी नाक के नीचे हो रहे इस नशे के व्यापार पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अपनी पैनी नजर से इन दो व्यक्तियों के गिरफ्त में आने के बाद आगे कई राज खुलने की उम्मीद है।दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनसे पूछताछ के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अफीम कहां से लाई गई और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।