तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए हैं।जानकारी मिली हैं कि भारतमाला सडक़ पर बीती देर रात सहजरासर व ढ़ाणी भोपाला के बीच खड़े टैंकर में ट्रक जा घुसा। जिसमें जालोर निवासी 35 वर्षीय इकबाल खां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाड़मेर निवासी तगाराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं जालौर निवासी रज्जाक और नबाब खा घायल हुए। निबाब का पैर कुचल गया। नबाब खां को पीबीएम रेफर किया। सूचना के अनुसार मृतक सहित जालोर निवासी चारों व्यक्तियों यहां ढ़ाबे पर खाना खाने उतरे थे। खाना खाकर चारों टैंकर के पीछे हिस्से की इकबाल बीचों बीच था,उसकी मौके पर हो मौत हो गई। निबाब का पैर चक्के में फंस गया। बताया जा रहा है कि ट्रक प्याज से भरा था। गति भी तेज थी। वहीं टैंकर तेल का था। घायलों को निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया।