तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में संघ से जुडे छात्रावास संचालक श्रीनिवास पंचारिया पर धारदार हथियार से हमले का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि श्रीनिवास पर गैंती,तलवार और लाठियों से जानलेवा हमला गया है। जिसे पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे वह छात्रावास के बच्चों के साथ खेलकूद कर रहे थे। इसी दौरान विनायक उर्फ फिनायल रंगा,गणेश उर्फ कान्हा,अभिषेक और अन्य व्यक्तियों ने नशे की हालत में उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों विनायक के हाथ में गैंती,कान्हा के हाथ में तलवार और अभिषेक के हाथ में लाठी थी। आरोपियों ने श्रीनिवास के सिर, पीठ और पैर पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। बचाव के दौरान उनके साथ मौजूद छात्र विष्णु और उनकी पत्नी मुधा देवी को भी चोटें आई है।उन्होंने बताया कि हमलावरों ने छात्रावास खाली करने की धमकी दी। आरोपी पहले भी इस जगह पर नशा करते थे और मना करने पर झगड़े पर उतारू हो गए।पंचारिया,मिंडकी की बगेची स्थित सेवाधाम बालक छात्रावास का संचालन करते हैं,यह संगठन संघ का अनुसांगिक संगठन है। यह संगठन अजा-जजा के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करता है।