तहलका न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनावों को लेकर चुनाव कार्यक्र मों की घोषणा कर दी गई है। इस दफा 2041 मतदाता नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड अविनाश व्यास ने बताया कि 6 और 7 दिसम्बर को नामांकन पत्र दोपहर 12.30 से 3.00 बजे तक नये कोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय में भरे जा सकेंगे। 7 दिसम्बर को ही नामांकन पत्रों की जांच कर प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 9 दिसम्बर को दोपहर 12.30 से 4.00 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। व्यास ने बताया कि 13 दिसम्बर को सुबह 9.30 से 1.00 बजे तक और दोपहर 1.30 से 5.30 बजे तक पुराने बार रूम में मतदान किया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी।
ये है चुनाव संचालन समिति
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड अविनाश चन्द्र व्यास के निर्देशन में सदस्य चन्द्र प्रकाश कुकरेती,सोमदत्त पुरोहित,मदनगोपाल व्यास,राधेश्याम सेवग,राकेश रंगा,उमाशंकर बिस्सा,विजयपाल शेखावत एवं राजकुमारी पुरोहित चुनाव कार्य सम्पन्न करवाएंगे।