तहलका न्यूज,बीकानेर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 25 से 31 दिसंबर तक गंगाशहर स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में श्रीराम कथामृत का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में भागीदारी के लिये आज संस्थान की ओर से आईजी ओमप्रकाश को आमंत्रण दिया गया। संस्थान के प्रचारक आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी प्रेमप्रकाशनंद ने बताया कि दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक सात दिवसीय श्रीराम कथा में साध्वी त्रिपदा भारती पधार रही है। कथा से एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को मुरली मनोहर मंदिर, भीनासर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल तक पहुँचेगी। पूरे आयोजन में भागीदारी के लिये सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान को निमंत्रण भेंट किया गया। इस दौरान स्वामी प्रेमप्रकाशनंद,साध्वी गोपिका भारती एवं साध्वी प्रजीता भारती,एड विनोद शर्मा ने आमंत्रण दिया।