




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे गले में पहनने का हार व चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के अनुसार पुलिस टीम ने जम्भेश्वर नगर निवासी 19 वर्षीय बाबूलाल विश्नोई को पकड़ा है। जिससे हीरो डिलक्स की दो मोटरसाइकिलें,जिन पर नंबर प्लेट गायब है व एक हीरो स्पलेण्डर आरजे 07 केएस 7118 मोटरसाइकिल बरामद की है। साथ ही एक सोने की चैन भी बरामद की है। इसको पकडऩे वाली टीम में हैड कानि रामफल सि ंह,जगदीश,कानि कृष्ण,प्रहलाद,नरेश शामिल है। आरोपी बाबूलाल ने दो नवम्बर की रात नत्थूसर बास निवासी देवकिशन सोनी के घर चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने-चांदी के आभूषण सहित 80 हजार रूपये चोरी किये थे। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस टीम का गठन कर अनेक जगहों पर दबिश देक र आज इसे पकड़ा है।