तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पहले से ही बीकानेर जेल में न्यायिक हिरासत में है। पकड़े गये तीनों युवकों ने खाजूवाला व बीकानेर में चोरी की अनेक वारदातें करना कबूला है। ऐसा अनुमान है कि इनसे ओर भी कई वारदातें खुल सकती है। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम गठित कर 3 शातिर चोरों को दबोचा गया है। गिरफ्तार युवकों में पवन कुमार निवासी वार्ड नंबर 20 निवासी खाजूवाला,ओमप्रकाश नायक निवासी वार्ड नंबर 17 खाजूवाला व सलमान निवासी वार्ड नंबर 17 निवासी खाजूवाला शामिल है। सुनील उर्फ बिल्ला पहले से चोरी के मामले में है बीकानेर जेल में न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने गिरफ्तार किए चोरों से पूछताछ में खाजूवाला क्षेत्र के अलावा पीबीएम अस्पताल, रावला क्षेत्र में की गई 17 चोरियों की वारदातें कबूली है। नशे का शौक पूरा करने के लिए अक्सर बंद मकानों को अपना निशाना बनाते थे। जिसमें से खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व व्यापारियों के घरों के अलावा दुकानों व मकानों के तालें तोड़कर सामान चुराते थे।खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि चोरों ने कुल 17 वारदातें करना स्वीकार किया है। अभी अनुसंधान जारी है और टीम में पूगल थाना के एएसआई बाबूलाल यादव व हैड कांस्टेबल धर्माराम गोदारा की अहम भूमिका रही है।