तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के साथ दो जनों को पकड़ा है। गिरफ्तार कि ये गये लाखूसर निवासी संपतनाथ व प्रेमनाथ से 59 किलो 998 ग्राम डोडा जब्त किया है। जानकारी मिली है कि ये दोनों बोलरो गाड़ी में यह डोडा तस्करी के नीयत से ले जा रहे थे। बरजू फांटा से एक किमी लाखूसर की तरफ दौराने नाकाबंदी बोलरो रूकवाकर पूछताछ की तो दोनों ने संतोषजनक जबाब नहीं दिया। जिस पर तलाशी ली गई। तो इनसे अवैध डोडा बरामद हुआ। पुलिस ने इन दोनों को पकड़ बोलरो भी जब्त कर ली। इस कार्रवाई में कार्यवाहक थानाधिकारी सुरेश भादू,सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द सिंह,कानि कृष्णलाल,रविन्द्र कुमार,पारसराम,देवेन्द्र कुमार,भैरूदान,ड्राइवर मुनीराम शामिल रहे। इनमें एसओजी एंटी नारकोटिक्स चौकी श्रीगंगानगर के कानि बलजीत सिंह व घनश्याम की विशेष भूमिका रही।