तहलका न्यूज,बीकानेर। हिन्दु महोत्सव समिति के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। बीकानेर में पहली बार निकाली जा रही यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जूनागढ़ के सामने स्थित अंजनी माता मंदिर पर सम्पन्न होगी। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह ने बताया कि गुरूवार शाम चार बजे खरनाड़ा से यह शोभायात्रा शुरू होगी। जो सुनारों की गुवाड़,रांगड़ी चौक,बड़ा बाजार,मावा पट्टी,तेलीवाड़ा,दाऊजी रोड़,कोटगेट,केईएम रोड होती हुई जूनागढ़ पहुंचेगी। शोभायात्रा में अनेक समाजों की ओर से सचेतन झांकियां निकाली जाएगी। शोभायात्रा में करीब पांच हजार लोग शामिल होने की संभावना है। शोभायात्रा का जगह जगह अनेक संगठनों,व्यापारियों व समाज के गणमान्यों की ओर से स्वागत सत्कार किया जाएगा। शोभायात्रा के समापन अवसर पर विभिन्न समाज की ओर से निकाली जा रही सचेतन झाकियां के प्रमुखों का सम्मान किया जाएगा। प्रेस वार्ता में विहिप के अनिल शर्मा व प्रचार प्रमुख चेतन पंवार भी मौजूद रहे।