तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश मौसूण को राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किए जाने पर सोमवार को स्वर्णकार समाज लूणकरनसर व नेताजी मार्केट लूणकरणसर के संयुक्त तत्वावधान में नागरिक अभिनंदन किया गया। जिसमें कस्बे के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मौसूण ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह विगत वर्षों की भांति ही आगे भी सकारात्मक सोच के साथ सर्व समाज के कार्यों हेतु प्रयासरत रहेंगे।