तहलका न्यूज,बीकानेर।मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल्स की 300 बालिकाओं एवं 350 बालकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विषय विशेषज्ञ विश्वास पारीक के निर्देशन में हुआ। आर्य वीर दल के दिनेश,सुरेंद्र,सपना एवं मेघा ने व्यायाम करवाया। विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के बारे में अवगत करवाते हुए बयाना भरतपुर से पधारे आचार्य रवि शंकर ने समय के सदुपयोग,प्रतिदिन नियमित कार्य करने तथा महत्वपूर्ण कार्यों को उचित समय प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने स्वास्थ्य तथा ज्ञान के प्रति स्वार्थी होना गलत नहीं है। बाहर से पधारे विद्वानों का स्वागत विद्यालय के सीईओ आदित्य स्वामी प्रधानाचार्य पूनम चौधरी नीरज श्रीवास्तव एवं लोकेश शर्मा ने माल्यार्पण कर किया। संचालन ऋतु शर्मा ने किया। प्रशिक्षण शिविर का संचालन दो सत्र में किया जा रहा है।