तहलका न्यूज,बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों ग्रुपों में चल रहे एक मैसेज ने न केवल पीबीएम प्रशाासन की नींद उड़ा दी है। बल्कि चिकित्सकों व स्टाफ में भी खलबली मचा दी है। मेडिकल कॉलेज में मचा तहलका नाम से वायरल इस मैसेज में लगभग 10 चिकित्सकों के एचआईवी पॉजिटिव पाएं जाने की बात कही गई है। जिसमें महिला चिकित्सक भी शामिल बताई जा रही है। मैसेज में सावधान रहने,सुरक्षित रहने तथा बचाव ही उपाय है कि बात भी लिखी गई है। इतना ही नहीं इस मैसेज में कॉलेज प्रशासन बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग करवाने का संदेश भी वायरल हो रहा है। इस प्रकार के मैसेज के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है और प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने अपने स्तर पर इसको वायरल करने वाले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। हालांकि इस खबर को लेकर जब तहलका संवाददाता ने अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने इसे फेक बताते हुए बदनाम करने की साजिश कहा। मैसेज वायरल के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि अफवाह एवं भ्रामक सूचना वायरल होने को लेकर अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि आज मेडिकल कॉलेज के 10 डॉक्टर्स एचआईवी पॉजिटिव वाली सूचना एक दम गलत है,अधिकृत नहीं है,इस तरह की अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। डॉ. सोनी ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि भ्रामक जानकारी पर विश्वास नहीं करें इस सूचना में किसी भी प्रकार की कोई सत्यता नहीं है। कॉलेज प्रशासन इस भ्रामक जानकारी का खंडन करता है और आम जन से अपील करता है कि फेक न्यूज पर विश्वास नहीं करें।