तहलका न्यूज,बीकानेर (पुखराज जोशी)। नशे के खिलाफ पुलिस काफी मुस्तैद दिख रही है। जिसके चलते नशे का अवैध व्यापार करने वालों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। वहीं ऐसे प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों को भी पकडऩे के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। छत्तरगढ़ पुलिस ने डोडा पोस्त के प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लाखूसर निवासी 24 वर्षीय बजरंग नाथ व 36 वर्षीय बीरबल जाट को पकड़ा है। इनको पकडऩे वाली टीम में हैड कानि गजेन्द्र सिंह,कानि आलोक व संजय शामिल रहे।