– चारों जिलों में 1240 जगहों पर पुलिस की दबिश- सैकड़ों बदमाशों को पकड़ा

तहलका न्यूज,बीकानेर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करते शनिवार तड़के ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाया गया। बीकानेर रेंज मेंचले अभियान में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर बदमाशों की धरपकड़ करते हुए सैकड़ों बदमाशें को पकड़ा। अचानक दूसरी बार पुलिस की बड़ी कार्रवाई से अपिराधियों में हड़कंप मच गया। अभ्ययान के लिए रेंज 100 से अधिक टीमें बनाई गई, जिसमें 3400 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को शामिल किया गया। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर के निर्देशों के तहत रेंज में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन व्रजघात-2 चलाया गया। अभियान के तहत चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में जिले के समस्त एएसपी व सीओ के नेतृत्व में सभी थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 500 से अधिक स्पेशल टीमें बनाई गई। पुलिस की 520 टीमों ने शनिवार सुबह 1240 स्थानों पर एक साथ दबिश देते हुए दोपहर तक करीब पांच सौ बदमाशों को दबोच लिया। इनमें अधिकांश नशा करते और बेचते हैं। वहीं चूरू में दस लाख रुपए की नकदी पकड़ी गई है,जो मादक पदार्थ तस्करी में उपयोग ली जानी थी। इस कार्रवाई में पहली बार डॉग स्क्वायड को भी साथ रखा गया। पुलिस के पहुंचने पर अगर किसी ने नशीली सामग्री को छिपा लिया है तो उसे डॉग स्क्वायड ने पकड़ लिया। आगे भी नशीली सामग्री पकडऩे के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा लिया जाएगा। आईजी ने बताया- पुलिसकर्मी से नशा छिपाया जा सकता है लेकिन डॉग स्क्वायड से नहीं।इस कार्रवाई में बीकानेर में सबसे कम गिरफ्तारी हो सकी है।इस दौरान बीकानेर में 50, श्रीगंगानगर 267, हनुमानगढ़ में 91 और चूरू में 69 लोगों को दोपहर तीन बजे तक गिरफ्तार किया जा चुका था। जबकि शाम तक इस संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है। बीकानेर पुलिस ने सबसे कम पचास बदमाशों को अब तक पकड़ा है।

बीकानेर में 100 टीमें, 175 जगह दबिश, 500 बदमाशों को पकड़ा
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में जिलेभर में 100 पुलिस टीमें गठित की गई। 100 टीमों ने 175 जगहों पर दबिश देकर 500 से अधिक बदमाशों को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने एक आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि नशा व हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस आ अभियान निरंतर जारी है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया- शाम तक ये संख्या बढ़ सकती है। पुलिस अब तक फील्ड में है। देर रात तक भी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। वैसे बीकानेर पुलिस पहले से आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी संख्या में मामले दर्ज कर चुकी है।

 

बीकानेर में सबसे कम

इस कार्रवाई में बीकानेर में सबसे कम गिरफ्तारी हो सकी है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया- शाम तक ये संख्या बढ़ सकती है। पुलिस अब तक फील्ड में है। देर रात तक भी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। वैसे बीकानेर पुलिस पहले से आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी संख्या में मामले दर्ज कर चुकी है।