तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग प्रन्यास अपने नवाचारों से समाज सेवा का पर्याय बन रहा है और प्रन्यास द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्य निश्चय ही केन्द्रीय कारागृह में आवासित आवासियों के लिए प्रभावी एवं उपयोगी साबित होंगे| यह शब्द जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बीकानेर जिला उद्योग प्रन्यास द्वारा केन्द्रीय कारागृह में आवासित आवासियों को भयंकर ठण्ड से निजात दिलाने हेतु दिए गये कंबल,2 व्हील चेयर,3 बैसाखी व 10 नेबुलाइजर मशीनों से भरी गाड़ियों को केन्द्रीय कारागृह हेतु हरी झंडी दिखाते हुए कहे| प्रन्यास अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की प्रेरणा से केन्द्रीय कारागृह में कंबल था आवश्यक वस्तुएं भिजवाई गई है| कारागृह अधीक्षक सुमन मालीवाल कारागृह के आवासियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से किये जा रहे नवाचार वास्तव में मील का पत्थर साबित होंगे| कारागृह अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि जिला उद्योग प्रन्यास द्वारा की जा रही यह अनूठी जन सेवा निश्चय ही नर सेवा नारायण सेवा का एक अनूठा उदाहरण है साथ ही मालीवाल ने प्रन्यास के पदाधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया| इस अवसर पर अनंतवीर जैन,श्यामसुंदर सोनी,लूणकरण सेठिया,वीरेंद्र किराडू,नरेश मित्तल,विनोद गोयल,दिलीप रंगा,राजाराम सारडा,निर्मल पारख आदि उपस्थित हुए |